महिला संवाद कार्यक्रम मेंं सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

Nawada news. प्रखंड के जसत गांव में गुरुवार को जीवन ज्योति महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया.

By VISHAL KUMAR | May 8, 2025 9:55 PM

ज्योति महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में जसत गांव में हुआ कार्यक्रम कैप्शन – संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि, पकरीबरावां प्रखंड के जसत गांव में गुरुवार को जीवन ज्योति महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम में बतौर वक्ता मौजूद राहुल राज, गोरेलाल कुमार, विनीता कुमारी, सीएम अंजू देवी और बीआरपी रामाशीष कुमार ने उपस्थित महिलाओं को जीविका, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, उज्ज्वला योजना, महिला उद्यमिता योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि आज की महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे आर्थिक, सामाजिक और नेतृत्व के स्तर पर भी खुद को साबित कर रही हैं. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे जीविका से जुड़कर उनकी जिंदगी में बदलाव आया है. अब वे ना सिर्फ खुद कमा रही हैं, बल्कि परिवार के निर्णयों में भी उनकी भागीदारी बढ़ी है. उपस्थित दीदियों ने बताया कि स्वरोजगार के लिए समूह से ऋण लेकर कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर, सिलाई केंद्र, सब्जी की दुकान जैसे छोटे व्यवसाय चला रही हैं. सीएम अंजू देवी ने कहा कि गांव की महिलाएं अब जागरूक हो रही हैं. वे समझ रही हैं कि सरकारी योजनाएं उनके लिए कितनी जरूरी हैं और इनसे कैसे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकता है. उन्होंने महिलाओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीविका से जुड़कर महिलाएं अपने परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है