युवक पर जानलेवा हमला, फूटी आंख
ढोढ़ा गांव की घटना, युवक की हालत चिंताजनक, पावापुरी रेफर
पकरीबरावां. धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. इस हमले में प्रकाश रविदास के पुत्र सनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी एक आंख भी फूट गयी. जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. जब युवक खेत की तरफ शौच करके घर लौट रहा था, तो इसी दौरान सामुदायिक भवन के पास गांव के ही सुरेश रविदास जो उप सरपंच भी है व उसके परिजनों ने उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. वह लहूलुहान हो गया. सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आयीं. उसकी एक आंख भी क्षतिग्रस्त हो गयी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब हमलावर भाग गये. घायल युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा के बाद वर्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पावापुरी रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक एक आंख डैमेज हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि युवक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है. आरोपित पक्ष को इसी बात से हमेशा जलन रहता है. इसके अलावे वे युवक की मां पर डायन होने का लांछन लगाते रहते हैं. इस घटना की सूचना पर पहुंची धमौल पुलिस ने मामले की जांच की. धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि युवक के पिता ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
