धमौल के रेवार मोड़ पर प्रवेश द्वार का उद्घाटन
NAWADA NEWS.मौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवार मोड़ पर सोमवार को निर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया.
पकरीबरावां.
धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवार मोड़ पर सोमवार को निर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी अनीता कुमारी, राजद नेता अशोक महतो व रामबालक यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर द्वार को ग्रामवासियों को समर्पित किया. गौरतलब है कि इस प्रवेश द्वार का निर्माण रेहड़ी गांव निवासी राजेश कुमार यादव के प्रयास से कराया गया है. इसके निर्माण कार्य जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के तेलार गांव निवासी कुशल कारीगर हरिश्चंद्र कुमार ने पूरा किया. ग्रामीणों का कहना है कि द्वार के निर्माण से क्षेत्र की पहचान और भव्यता में वृद्धि होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, विश्वनाथ यादव, फोशन यादव, राजद नेता धर्मेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, पूर्व सरपंच शंभू राउत, बेलखुंडा मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों ने इसके लिए आयोजकों का आभार जताया और इसे सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
