संत टेरेसा हाइस्कूल का स्थापना दिवस
नवादा न्यूज : कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें : अनूप थॉमस
नवादा न्यूज : कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें : अनूप थॉमस
वारिसलीगंज.
वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर स्थित संत टेरेसा इंग्लिश हाइस्कूल में गुरुवार को विद्यालय का 15वां स्थापना दिवस सह स्काउट एंड गाइड का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा व बीएमपी अविनाश कुमार थे. मौके पर छात्रों के द्वारा सबसे पहले प्रेयर डांस किया गया. बाद में मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अनूप थॉमस ने सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद स्काउट एंड गाइड का झंडोत्तोलन बीडीओ पंकज कुमार ने किया. बच्चों ने पासिंग आउट परेड की और दीक्षा ली. उन्हें स्काउट एंड गाइड की तरफ से मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. आदित्य कुमार को बेस्ट कैडेट स्काउट और रोशनी कुमारी को बेस्ट कैडेट गाइड का अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर राज्य मुख्यालय आयुक्त शाहबाज ने बच्चों को स्कॉट एंड गाइड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनके साथ संयुक्त राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण कुमार भारती और जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रियांशु राज भी उपस्थित थे. नवादा जिले के संत टेरेसा इंग्लिश हाइस्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की पहली यूनिट का गठन किया गया है. इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अनूप थॉमस ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने की शिक्षाप्रद बातें बतायीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
