कीटनाशकों के प्रयोग और समेकित कीट प्रबंधन की दी गयी जानकारी
NAWADA NEWS.जेपी आश्रम सोखोदेवरा स्थित राजेंद्र भवन में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले हिंदुस्तान इनसेक्टिसाइड लिमिटेड व महाराष्ट्र शेतकरी शेतमजूर विकास संस्था,कोटल नागपुर के तत्वावधान में किसान प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया.
जेपी आश्रम में एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रतिनिधि, कौआकोल
जेपी आश्रम सोखोदेवरा स्थित राजेंद्र भवन में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले हिंदुस्तान इनसेक्टिसाइड लिमिटेड व महाराष्ट्र शेतकरी शेतमजूर विकास संस्था,कोटल नागपुर के तत्वावधान में किसान प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को सुरक्षित व उचित मात्रा में कीटनाशकों के प्रयोग और समेकित कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, जिला पार्षद पूर्वी अजित यादव, स्थानीय सरपंच गोपाल रजक व आयोजन टीम के प्रतिनिधि शुभम कुमार व डॉ सतीश धोका ने ने दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिकों ने वर्तमान परिस्थिति में किसानों को कीटनाशक प्रयोग के दौरान सुरक्षा किट,मास्क और दस्ताने पहनने पर जोर दिया. वहीं लोगों ने किसानों को टिकाऊ खेती पर जोर देने की बात कही. बताया गया कि समेकित कीट प्रबंधन से न केवल लागत घटेगी, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा. कृषि वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत सिंह ने कहा कि प्राकृतिक कीटो का संरक्षण, जैविक उपायों का प्रयोग और कीटनाशकों का संतुलित उपयोग ही आज की कृषि को बचाने का एकमात्र रास्ता है. कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच कृषि सुरक्षा कीट का वितरण किया गया है. वहीं किसानों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रविकांत चौबे, डॉ शशांक शेखर सिंह, अनिल कुमार,सुमिताप रंजन, सलोनी कुमारी, विकाश कुमार, पिंटू पासवान, श्रवण दास आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
