जनता दरबार में भूमि विवादों के त्वरित समाधान पर जोर

NAWADA NEWS.अंचल कार्यालय परिसर में भूमि से संबंधित जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शनिवार को अंचल अधिकारी मनीष कुमार और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

फोटो कैप्शन :- जनता दरबार में फरियाद सुनाते फरियादि प्रतिनिधि, कौआकोल अंचल कार्यालय परिसर में भूमि से संबंधित जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शनिवार को अंचल अधिकारी मनीष कुमार और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.जनता दरबार के दौरान थाना क्षेत्र से आये दो फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया. अंचल अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े एक मामले का आपसी सहमति के आधार पर ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. जबकि एक नये मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे अगली तिथि की सुनवाई के लिए रखा गया है.अंचल अधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का समयबद्ध और शांतिपूर्ण समाधान करना है, ताकि छोटे-छोटे विवाद आगे चलकर बड़े विवाद का रूप न ले सकें. पुलिस और राजस्व विभाग के समन्वय से मामलों का निष्पक्ष समाधान किया जा रहा है.इस दौरान राजस्व अधिकारी अनीश कुमार, राजस्व कर्मचारी नरेंद्र कुमार, नितेश कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By VISHAL KUMAR

VISHAL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >