विशेष नस्ल और भारी वजन वाले बकरों की मांग

ईद-उल-अजहा के लिए 10 से 65 हजार रुपये तक के बकरे बाजार में, सड़क पर लगा जाम

By KR MANISH DEV | May 30, 2025 7:44 PM

ईद-उल-अजहा के लिए 10 से 65 हजार रुपये तक के बकरे बाजार में, सड़क पर लगा जाम

प्रतिनिधि, रजौली.

प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक पर शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में ईद-उल-अजहा को लेकर बकरे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान 10 हजार से लेकर 65 हजार रुपये तक के बकरे बाजार में उपलब्ध रहे. इस दौरान विभिन्न रंगों और सजावट वाले बकरे लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं. विक्रेता गुलाम आलम के अनुसार, इस बार लोग विशेष नस्ल और भारी वजन वाले बकरों की मांग अधिक है. मोलभाव के साथ खरीदारी भी तेज है. बाजार में भीड़ के प्रबंधन में प्रशासनिक चूक नजर आयी. यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए कोई पुलिस या प्रशासनिक इंतजाम नहीं था. इस दौरान अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. साथ ही खरीदार मोहम्मद समीर ने पार्किंग और भीड़ से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान प्रशासन को बेहतर व्यवस्था करनी चाहिए. इन कमियों के बावजूद बाजार में धार्मिक उत्साह और भाईचारे का माहौल दिखा. तीन दिवसीय पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं और बाजार में इसकी झलक साफ देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है