मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए ट्रेनों में रही भारी भीड़
NAWADA NEWS.मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में देखने को मिली. नवादा से गया, हावड़ा और सुबह में पटना जाने वाली ट्रेनों में महिलाओं और बुजुर्गों की विशेष रूप से उपस्थिति रही.
फ़ोटो कैप्शन -ट्रेन में यात्रियों की भीड़. प्रतिनिधि ,नवादा नगर मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में देखने को मिली. नवादा से गया, हावड़ा और सुबह में पटना जाने वाली ट्रेनों में महिलाओं और बुजुर्गों की विशेष रूप से उपस्थिति रही. सुबह से ही स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ गयी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में पर्व का उल्लास साफ झलक रहा था. श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा घाटों की ओर रवाना होते दिखे. कई परिवार अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ गंगा स्नान के लिए प्रस्थान कर रहे थे. ट्रेनों में सीटों की कमी के कारण कई यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा, फिर भी लोगों के चेहरे पर उत्साह और आस्था की चमक बनी रही. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में नजर आयीं, वहीं बुजुर्ग भक्ति भाव से गंतव्य की ओर बढ़ते दिखे.वहीं, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी सतर्क नजर आया. स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया जा रहा था. कुल मिलाकर मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने नवादा सहित पूरे क्षेत्र में आस्था और परंपरा की जीवंत तस्वीर पेश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
