वोटों की गिनती के लिए मतगणना कर्मियों को 29 को मिलेगा प्रशिक्षण

प्रत्येक टेबल पर तैनात रहेंगे तीन मतगणना कर्मी़

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 5:04 PM

नवादा कार्यालय.

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए वोटों की गिनती चार जून को की जायेगी. नवादा लोकसभा क्षेत्र-39 अंतर्गत जिले में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था. डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मतदान कार्य के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के 14 टेबल बनाये गये हैं. प्रतिनियुक्त कर्मी कुल-06 विधानसभा क्षेत्र के 14 टेबल पर प्रति टेबल तीन कर्मी वोट गिनती का काम करेंगे. प्रतिनियुक्त तीन कर्मियों में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण का डेट जारी कर दिया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नवादा जिला अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का पहला प्रशिक्षण 29 मई को प्रथम पाली में 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केंदुआ, नवादा में दिया जायेगा. इसके लिए कुल 11 कमरों में 35-35 के समूह में मतगणना से सबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांग, कार्यालयों का दायित्व दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद नवादा को प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई करवाने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन द्वारा प्रशिक्षण स्थल मध्य विद्यालय केंदुआ नवादा में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version