फ़ोटोकैप्शन-बैठक में मौजूद अधिवक्ता.
प्रतिनिधि, नवादा नगरनवादा शहर में शनिवार को अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और जिला अधिवक्ता संघ के लंबित चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा की.बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव अविलंब कराये जाने की मांग को लेकर बिहार स्टेट बार काउंसिल और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को ज्ञापन सौंपा जायेगा. अधिवक्ताओं का कहना था कि लंबे समय से संघ का चुनाव नहीं होने के कारण उनकी समस्याएं अनसुनी हो रही हैं और संगठनात्मक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि ज्ञापन देने के बावजूद चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, तो नवादा से अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सीधे बार काउंसिल जाकर इस विषय में अवगत करायेगा. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद भी यदि संघ का चुनाव नहीं कराया गया, तो सभी अधिवक्ता सिविल कोर्ट नवादा परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
एकता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जोर
बैठक में अधिवक्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराना अधिवक्ताओं का अधिकार है और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जायेगा. बैठक का समापन संघर्ष और एकता के संकल्प के साथ हुआ. पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, बिपिन कुमार सिंह, कृष्ण पांडेय, रमेश चंद्र सिन्हा, केके चौधरी, नीलम प्रविन, संयुक्ता कुमारी, रीना कुमारी, साजिद खान, मनोज कुमार, सूरज प्रकाश सिन्हा, अमित कुमार, संत कुमार देव, अशोक कुमार, अवलोक, राकेश कुमार, सकल देव यादव, कमलेश कुमार, कबीर कुमार, रोहित कुमार सिन्हा आदि अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
