पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की मनी जयंती
लोगों ने श्रद्धासुमन किया अर्पित
लोगों ने श्रद्धासुमन किया अर्पित प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. रविवार को भोला पासवान शास्त्री विचार मंच की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती मनायी गयी. समारोह का आयोजन भोजपुरी सिटी पैलेस में जिलाध्यक्ष अयोध्या पासवान की अध्यक्षता में किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह उपस्थित हुए. सभी लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के तैलिय चित्र पर माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि डॉ अनुज सिंह ने कहा भोला पासवान शास्त्री ईमानदार समाजसेवी थे. उन्होंने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. डॉ अनुज सिंह ने केंद्र सरकार से शास्त्री को भारत रत्न देने की मांग की एवं जिले में भोला पासवान शास्त्री की आदमकद प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया. जिलाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. समारोह में बीस सूत्री सदस्य मनोहर पासवान, ज्योति पासवान, प्रो विष्णु देव पासवान, रितिक आर्या, संजय पासवान, रोहित पासवान, दिनेश पासवान, वरुण पासवान, सुबोध पासवान और जागेश्वर पासवान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
