बिहार में सांप के काटने से महिला की मौत, झाड़-फूंक में गंवाई जान, दूसरी महिला की हालत नाजुक

Bihar Snake Bite: नवादा जिले में शनिवार को सांप काटने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों ही महिलाएं खेत में काम कर रही थीं, जब उन्हें सांप ने डस लिया. समय पर इलाज की जगह झाड़-फूंक कराने से एक की जान चली गई.

By Abhinandan Pandey | July 2, 2025 2:00 PM

Bihar Snake Bite: बिहार के नवादा जिले में शनिवार को सांप के काटने की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और झाड़-फूंक की प्रथा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पहली घटना नरहट प्रखंड के काजीपुरा गांव की है, जहां खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना हिसुआ प्रखंड में घटी, जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

खेत में मूंग तोड़ते समय सांप ने काटा

काजीपुरा निवासी अनिल चौधरी की पत्नी ललिता देवी (35) खेत में मोटर पंप के पास मूंग तोड़ रही थीं, तभी जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के एक ओझा के पास ले गए. चार घंटे तक झाड़-फूंक करने के बाद जब हालत बिगड़ गई, तब जाकर उन्हें नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ललिता देवी के निधन से पूरे परिवार में मातम पसरा है. उनके पीछे तीन छोटे बेटे और एक बेटी हैं, जिनके भविष्य की चिंता अब घरवालों को सता रही है.

दूसरी महिला की हालत स्थिर

दूसरी घटना हिसुआ के नवाबागी गांव की है. यहां खुशी देवी नामक महिला खेत में काम कर रही थीं, तभी उन्हें भी सांप ने काट लिया. परिजन उन्हें तुरंत हिसुआ पीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

प्रशासन की अपील- झाड़-फूंक से बचें

इन घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन ने अपील जारी करते हुए कहा है कि सांप के काटने की स्थिति में तुरंत सरकारी अस्पताल जाएं. हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी-स्नेक वेनम और जरूरी उपचार की व्यवस्था है. झाड़-फूंक के चक्कर में कीमती समय बर्बाद करना जानलेवा साबित हो सकता है.

Also Read: बिहार में 4 करोड़ वोटरों को नहीं देने होंगे दस्तावेज, चुनाव आयोग इन लोगों से मांगेगा प्रमाण