अग्निसुरक्षा को लेकर 19 स्थानों पर चला जागरूकता अभियान

अग्निशमन विभाग की ओर से जगह-जगह पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया

By VISHAL KUMAR | May 12, 2025 7:07 PM

नवादा कार्यालय. अग्निशमन विभाग की ओर से जगह-जगह पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सदर अनुमंडल नवादा में अग्निशमन विभाग ने 19 जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया. अग्निशमन विभाग ने 10 मॉकड्रिल और 09 जगहों पर बैठकें कीं. वहीं, अग्निसुरक्षा से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया. सदर अनुमंडल ने देवकी बिगहा वार्ड नंबर 13, महराजगंज प्रखंड नवादा वार्ड नंबर 5, भदोखरा वार्ड नंबर 11, भदोखरा स्कूल पास वार्ड नंबर 8, सिंघोरल वार्ड नंबर 8, कुर्सा जीविका दीदी वार्ड नंबर 13, झिकरुआ वार्ड नंबर 2, कौआकोल प्रखंड वार्ड नंबर 6, अंबिका हॉस्पिटल, नारदीगंज सरपंच वार्ड नंबर 6, मां रानी महिला संगठन फल्गु वार्ड नंबर 3, राधा कृष्ण जीविका संगठन वार्ड नंबर 4, राम जीविका स्वयं सहायता समूह वार्ड नंबर 12, शारदा जीविका स्वयं सहायता समूह वार्ड नंबर 11 रोह, सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह वार्ड नंबर 2 रोह प्रखंड, ज्योति जीविका स्वयं सहायता समूह वार्ड नंबर 12 रोह प्रखंड, मसूदा वार्ड नंबर 11 वारिसलीगंज प्रखंड, साफिगंज वार्ड नंबर 14 वारिसलीगंज प्रखंड, मसूदा वार्ड नंबर 10 वारिसलीगंज प्रखंड जगहों पर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है