खराब अनाज दिये जाने के खिलाफ डीलरों ने खोला मोर्चा

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले हुई बैठक

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 10:55 PM

फोटो कैप्शन- बैठक करते जिले भर के डीलर्स संगठन के सदस्य

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला में जन वितरण दुकानों में बांटने के लिए मिलने वाले अनाजों की खराब क्वालिटी पर जिला के डीलरों ने चिंता व्यक्त की है. गुरुवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में सभी प्रखंडों से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष और सचिव के साथ चर्चा की गयी. इसमें विचार-विमर्श किया गया कि नवादा जिला में खाद्यान्न की क्वालिटी बहुत ही घटिया किस्म की है, जबकि नवादा के बगल के नालंदा जिले में और काशीचक से उधर शेखपुरा जिले में बहुत ही उत्तम क्वालिटी का खाद्यान्न मिल रहा है. इस संबंध में डीलरों के द्वारा कई बार एफसीआई के जिला प्रबंधक को शिकायत की गयी है. लेकिन, वह बार-बार एक ही बात करते हैं कि जल्द सुधर हो जायेगा. लेकिन पिछले तीन महीना से बार-बार खराब अनाज का वितरण किया जा रहा है. इस कारण से डीलरों को यह ग्राहकों को देने में काफी परेशानी हो रही है. अनाज लेने वाले गरीब उपभोक्ता भी इन खराब खाद्यान्न का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. डीलरों ने कहा कि गन्दा और खराब क्वालिटी का चावल दिया जा रहा है. अनाज की क्वालिटी सुधारने के लिए सात दोनों का समय संगठन के द्वारा दिया गया यदि इन 7 दिनों में अनाज की क्वालिटी नहीं सुधारी जाती है, तो उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत रूप से की जायेगी. बैठक में डीलरों को मिलने वाले मार्जिन मनी को बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद ने की. बैठक में जिला महामंत्री सतीश कुमार सिन्हा के साथ-साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव किशोरी सिंह, प्रमोद सिंह, रविंद्र सिंह, अजय सिंह, हरिहर सिंह, राजेंद्र चौधरी, गौरव कुमार, नवीन कुमार, राजीव नयन, रंजीत कुमार, शंकर कुमार, राजा, कारू के साथ-साथ सभी प्रखंड के सचिव भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version