Nawada News : मारपीट से घायल महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

पति ने चार माह की गर्भवती पहली पत्नी का करवा दिया था अबॉर्शन

By PANCHDEV KUMAR | March 16, 2025 11:13 PM

अकबरपुर. एक कलयुगी पति ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया. पति ने चार दिन पहले चार माह की गर्भवती पत्नी का अबॉर्शन कर दिया. इसके बाद मारपीट की जा रही थी. मारपीट से घायल महिला नाजरीन परवीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत स्थित रजहत गांव की है. जानकारी के अनुसार, पति ने अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर दूसरी महिला से प्रेम विवाह कर लिया और पहली पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट कर रहा था. इस बाबत मो आसिफ उर्फ हाफिज की पत्नी नाजरीन परवीन ने अकबरपुर थाने में पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर घर छोड़कर भगाने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. दिए आवेदन में बतायी थी कि मुझे एक बच्चा हैं. मेरे पति हमें व बच्चे को छोड़कर दूसरी महिला से प्रेम विवाह रचा लिया. अब हमलोगों को यहां से भगाना या जान से मारना चाहते हैं. हमें जमीन जायदाद या अन्य संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं देना चाहते है. इसी को लेकर पति व सौतन द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा है. बताया गया है कि विरोध करने के बाद पिछले चार दिन पहले नाजरीन परवीन के पेट में पल रहे चार माह के गर्भ को डॉक्टर से अबॉर्शन कर दिया गया. इसके बाद लगातार हमें मारपीट की जा रही है. इसके चलते पेट फुलना शुरू हो गया है. हम जी भी पायेंगे कि नहीं यह कहना मुश्किल है. किसी तरह हमारी बहन को इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद इलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से मुझे रेफर कर दिया गया. नवादा होते हुए पटना में इलाज के लिए भर्ती किया गया. इधर उसकी बहन के पति मोहम्मद टुना ने बताया कि इलाज के दौरान नाजरीन परवीन की मौत हो गयी. पीड़ित की मौत की खबर सुनकर उनके पति व सौतन के अलावा परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये हैं. अकबरपुर पुलिस ने पीड़ित का शव का पोस्टमार्टम कराकर बहन को सौंप दिया. मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत अकबरपुर पचरुखी पंचायत के अंतर्गत कब्रिस्तान में पुलिस अभिरक्षा में शव को मिट्टी दी गयी. इधर, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित महिला ने घरेलू हिंसा व पड़ताना से संबंधित थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी थी. लेकिन, इलाज के दौरान पीड़िता का मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है