Nawada News : महुडर मुखिया व पैक्स अध्यक्ष समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Nawada News : महुडर पंचायत का मामला
कौआकोल़
थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी विष्णुदेव मांझी की पत्नी कुंती देवी ने रविवार को कौआकोल थाने में आवेदन देकर महुडर पंचायत के मुखिया गोपाल साव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला का आरोप है कि वह 14 मार्च को खेत से काम कर लौट रही थी. इस दौरान गुहिया आहर के पास पूर्व से घात लगाये महुडर के मुखिया गोपाल साव, उनके पुत्र शुभम कुमार व शिवम कुमार, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार के अलावा उनके भाई विनोद साव, दिलीप साव, पुत्र जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार समेत एक दर्जन आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों की बौछार करते हुए उनके पति के साथ मारपीट की. इससे उसके पति घायल हो गये. आवेदन में कहा गया है कि मुखिया के चिमनी पर काम करने नहीं जाने के कारण उन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल कायम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
