आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित गिरफ्तार

मेसकौर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर फरार आरोपित को दबोचा

By VISHAL KUMAR | September 16, 2025 6:06 PM

मेसकौर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर फरार आरोपित को दबोचा प्रतिनिधि, मेसकौर. मेसकौर थाने की पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर आर्म्स एक्ट के फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मेसकौर थाना के अरविंद विश्वकर्मा, पिता रामवृक्ष मिस्त्री के रूप में हुई है. मेसकौर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ 531/13 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक और कई जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है