शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र करें निबटारा : डीएम

विशेष विकास शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण

By VISHAL KUMAR | May 7, 2025 9:58 PM

नवादा कार्यालय. डीएम रवि प्रकाश ने नवादा सदर प्रखंड के खरांट पंचायत स्थित इंटर विद्यालय पकरिया में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया. डीएम ने लाभार्थियों के बीच आयुष्मान भारत कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिया. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टाॅलों पर विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त किये गये. इनमें स्वच्छताग्राही से संबंधित 01, ई-श्रम कार्ड के लिए 32, आरटीपीएस के तहत जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र के कुल 15, कृषि विभाग से संबंधित 22 तथा राशन कार्ड के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन आवेदनों का त्वरित एवं समुचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे शिविर केवल आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से नहीं लगाये जा रहे हैं, बल्कि इनका मूल उद्देश्य पूर्व से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. अतः सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी शिविरों से पूर्व अधिकतम संख्या में आवेदन एकत्रित कर उनका निष्पादन कर लिया जाए, ताकि शिविर के दिन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों को प्रदान किया जा सके. निरीक्षण के समय गोपनीय शाखा प्रभारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है