गुलनी पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं

गुलनी पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पकरीबरावां. प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जो मूल-भूत सुविधाओं से वंचित हैं. जैसे गुलनी पंचायत के कई टोले आज भी सुविधा के लिए तरस रहे हैं. पंचायत के कई गांवों में न तो शिक्षा की समुचित व्यवस्था है और न ही स्वास्थ्य का. आलम यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

गुलनी पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पकरीबरावां. प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जो मूल-भूत सुविधाओं से वंचित हैं. जैसे गुलनी पंचायत के कई टोले आज भी सुविधा के लिए तरस रहे हैं. पंचायत के कई गांवों में न तो शिक्षा की समुचित व्यवस्था है और न ही स्वास्थ्य का. आलम यह है कि आज भी पंचायत के कई गांव स्वास्थ्य सुविधा के लिए किसी तारणहार का इंतजार कर रहें हैं. गुलनी पंचायत में महादलितों की संख्या वैसे तो लगभग 2600 बतायी जाती है. अधिकतर को इंदिरा आवास का लाभ मिला है. उनमें कई ऐसे महादलित परिवार के लोग है, जो आज भी इंदिरा आवास की बात जोह रहे हैं. शौचालय की सुविधा नहीं होने से लोग खुले में शौच करते हैं. ऐसी परिस्थितियों में जिले से संचालित स्वच्छता अभियान इन क्षेत्रों में आकर टांय-टांय फीस हो जाती है. पंचायत के कई गांव आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं.