शिक्षिका को बेरहमी से पीटा, छीने जेवरात
वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के मोसमा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद की पत्नी (शिक्षिका) कुमारी अंजू सिन्हा के साथ पांच महिलाओं व उनके रिश्तेदारों ने लोहे के रड से मारपीट की और उनके पास से सोने का चेन, मंगलसूत्र, कान की बाली व हाथ का बाला सहित अन्य जेवरात छिन लिया. साथ ही हमलावरों […]
वारिसलीगंज : थाना क्षेत्र के मोसमा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज प्रसाद की पत्नी (शिक्षिका) कुमारी अंजू सिन्हा के साथ पांच महिलाओं व उनके रिश्तेदारों ने लोहे के रड से मारपीट की और उनके पास से सोने का चेन, मंगलसूत्र, कान की बाली व हाथ का बाला सहित अन्य जेवरात छिन लिया. साथ ही हमलावरों ने उसके कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया. इस हमले से शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. शिक्षिका के द्वारा शाेर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, तब उसकी जान बची.
घायल शिक्षिका को पुलिस की देखरेख में इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. जानकारी के अनुसार, पूर्व मुखिया की पत्नी सह शिक्षिका कुमारी अंजू सिन्हा शहर के पटेलनगर मटकोर मुहल्ला स्थित निजी मकान है, जहां से मोसमा पंचायत स्थित मीरचक के पुश्तैनी घर जा रही थी. इस दौरान घर पहुंचने से 200 गज उस पर हमला हुआ और मारपीट व छिनतई हुई. इधर, पूर्व मुखिया ने बताया कि वह घर से बाहर थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे.
