बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को सफल बनाने के लिए टस्क फोर्स का गठन

योजना के सभी सदस्यों से कहा, कार्य योजना का पालन सही से हो नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है.डीएम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2018 4:44 AM

योजना के सभी सदस्यों से कहा, कार्य योजना का पालन सही से हो

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है.डीएम ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है.बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देष्य बाल लिंगानुपात में सुधार लाना, बेटियों की उत्तरजीविता एवं उनके संरक्षण को सुनिष्चित करना एवं बालिका षिक्षा को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने इस योजना के सभी सदस्यों से कहा कि इस कार्य योजना पालन सही से हो.
बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता अनुपमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी बलवन्त बहादुर पाण्डेय, महिला विकास निगम के डीपीएम ब्रजेष चन्द्र सुधाकर, आईसीडीएस रष्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कुणाल कुमार रहे.

Next Article

Exit mobile version