बीसीईसीई परीक्षा में वािरसलीगंज की श्वेता ने किया बेहतर प्रदर्शन

नवादा नगर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की श्वेता ने परचम लहराया है. श्वेता ने परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है़ बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा 2018 में पीसीएम, पीसीबी, और कृषि संकाय में कुल 39226 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 12:16 AM

नवादा नगर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की श्वेता ने परचम लहराया है. श्वेता ने परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है़

बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा 2018 में पीसीएम, पीसीबी, और कृषि संकाय में कुल 39226 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें पीसीएम में 11226, पीसीबी 1167 और कृषि संकाय में 298 प्रतिभागी सफलता का परचम लहराने में सफल रहे. श्वेता ने ईबीसी कैटोगरी में 1510 वां रैंक हासिल की है. श्वेता पिता व सुरेश राय व वारिसलीगंज नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद नीलम देवी की छोटी पुत्री है. श्वेता ने इस सफलता का श्रेय बड़ी बहन शिक्षिका विनीता राय, बड़े भाई विकास तथा आकाश को देते हुए उसने कहा कि मेरी पढाई और उच्च शिक्षा ग्रहण करने में माता और पिता का भरपूर सहयोग मिलते रहा है.
श्वेता ने कहा कि इंजीरियर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version