छिनतई व लूटपाट के विरोध में जाम की सड़क, यातायात प्रभावित
मानपुर : गया- खिजरसराय मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के समीप बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास पिछले कुछ दिनों से शरारती तत्वों के द्वारा लगातार राहगीरों के साथ लूटपाट व छिनतई की घटना हो रही है. शुक्रवार की देर शाम को भी छिनतई की घटना हुई. इसके बाद जनता ने अपना आपा खो […]
मानपुर : गया- खिजरसराय मुख्य मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के समीप बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास पिछले कुछ दिनों से शरारती तत्वों के द्वारा लगातार राहगीरों के साथ लूटपाट व छिनतई की घटना हो रही है. शुक्रवार की देर शाम को भी छिनतई की घटना हुई. इसके बाद जनता ने अपना आपा खो दिया व पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष तसलीम खां पुलिस बल के साथ पहुंचे व किसी तरह जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. यह घटना लगभग सुबह सात बजे की है. जाम के कारण वाहनों का भी यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा. जाम करने वाले लोगों को पुलिस ने आश्वासन दिया की पुलिस गश्ती इन इलाकों में तेज किया जा रहा है. पुलिस शरारती तत्वों की भी पहचान करने में जूट गयी है. पुलिस का मनाना है कि घटना के बाद किसी भी पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
