घरवालों को बंधक बना लाखों की संपत्ति लूटी
शिवनगर में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम... नवादा : नगर थानाक्षेत्र के आईटीआई स्थित शिवनगर मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात एक घर में घुस कर लाखों की संपत्ति लूट ली. हथियारों से लैस लुटेरों ने घर के ताले तोड़ कर सभी लोगों को बंधक बनाते हुए करीब 12 लाख रुपये की […]
शिवनगर में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवादा : नगर थानाक्षेत्र के आईटीआई स्थित शिवनगर मुहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात एक घर में घुस कर लाखों की संपत्ति लूट ली. हथियारों से लैस लुटेरों ने घर के ताले तोड़ कर सभी लोगों को बंधक बनाते हुए करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पुलिस व सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा मामले की जांच में जुट गये हैं. बताया जाता है कि शिक्षक अशोक सिंह के मकान में देर रात करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधी घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर घुस गयाे थे.
अपराधियों ने लोगों को बंधक बना कर हथियार के बल पर जम कर लूट-पाट की. वहीं इसी घर में किराये पर रह रहे सिउर मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णकांत सिंह के बंद कमरे में भी लूटेरों ने लूट-पाट की है. कृष्णकांत सिंह अपनी मां के श्राद्धकर्म में अपने गांव रोह के भंडाजोर पूरे परिवार के साथ गये हुए थे़ लूट की सूचना मिलने के बाद वह नवादा पहुंचे़ लगभग ढाई घंटे तक लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. कमरों को खंगालते हुए गहने, नकद व कपड़े सहित लाखों की संपत्ति लूट ली.
