कौआकोल में शराब के धंधेबाजों ने पुलिस पर िकया हमला, तीन घायल

कौआकोल : नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड स्थित पनसगवा गांव में रविवार देर शाम शराब धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. माफियाओं ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. इस हमले में चौकीदार बालेश्वर पासवान व एसपीओ श्रवण पासवान सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2018 12:32 AM

कौआकोल : नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड स्थित पनसगवा गांव में रविवार देर शाम शराब धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. माफियाओं ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. इस हमले में चौकीदार बालेश्वर पासवान व एसपीओ श्रवण पासवान सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पनसगवा गांव स्थित मुसहरी टोले में पुलिस टीम छापेमारी करने गयी थी. वहां 15 लीटर महुआ शराब के साथ चमारी मांझी व 20 लीटर महुआ शराब के साथ मेघू मांझी को गिरफ्तार करने के बाद मेघू मांझी ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

उसकी आवाज सुन कर उसके परिवार एवं गांव की अन्य महिलाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. खुद को हमलावरों से घिरते देख पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचा कर भागे. इस घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हमले में तीन पुलिसकर्मियों को
कौआकोल में शराब के…
चोटें आयी हैं, जिन्हें इलाज के लिए
सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेघू व चमारी मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम पर हमले की बाबत गिरफ्तार आरोपितों के परिजनों सहित कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पनसगवा गांव में छापेमारी करने गयी थी पुलिस टीम
पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा, दो धंधेबाज गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों के परिजनों सहित कई लोगों पर मामला दर्ज

Next Article

Exit mobile version