Nalanda News: नालंदा में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पत्नी को मार कर खुद दी जान, DSP ने किया बड़ा खुलासा

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिला में एक पति ने पहले पत्नी की क्रूरता से जान ले ली फिर खुद को भी खत्म का लिया. घटना को लेकर हिलसा डीएसपी राजेश रंजन ने बताया कि मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था.

By Paritosh Shahi | June 7, 2025 4:56 PM

Nalanda News: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारचक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, फिर खुद को एक कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. घटना की पुष्टि करते हुए हिलसा डीएसपी राजेश रंजन ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान छट्ठू रविदास के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था. जानकारी के अनुसार, उसका इलाज रांची स्थित मानसिक अस्पताल में भी हो चुका था. बीते दो-तीन दिनों से वह गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-07-at-2.17.04-PM.mp4
डीएसपी राजेश रंजन

स्थिति में सुधार आया था, लेकिन…

ग्रामीणों ने बताया कि छट्ठू रविदास ने घरेलू विवाद के दौरान सिलबट्टे से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद वह खुद को कमरे में बंद कर लिया, जहां उसकी भी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि छट्ठू को कुछ साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. इलाज के बाद थोड़ी बहुत स्थिति में सुधार आया था, लेकिन हाल के दिनों में उसकी मानसिक स्थिति फिर से बिगड़ गई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरे गांव में मातम पसरा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. स्थानीय लोगों ने मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए सरकारी सहायता और परामर्श सेवाओं को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन 17 जिलों में 10 और 11 जून को मेघगर्जन और बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट