बिहार में किसानों को इस काम के लिए मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे होगा लाभार्थियों का चयन

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में लंबे इंतजार के बाद किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना कृषि यांत्रिकीकरण का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में जिले के किसानों को 91 प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.

By Rani Thakur | October 9, 2025 10:24 AM

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में लंबे इंतजार के बाद किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना कृषि यांत्रिकीकरण का लक्ष्य तय कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में जिले के किसानों को 91 प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी कुल लागत करीब चार करोड़ 30 लाख रुपए होगी.

पांच कैटेगरी में बांटे गए यंत्र

योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सामान्य वर्ग के किसानों को 40 से 50 फीसदी तक, जबकि एससी/एसटी वर्ग के किसानों को 60 से 80 फीसदी तक की सब्सिडी की व्यवस्था की गई है. कृषि विभाग की तरफ से इन यंत्रों को पांच अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. फसल प्रबंधन से लेकर बुआई, सिंचाई और कटाई तक हर जरूरत के लिए आधुनिक तकनीक किसानों की पहुंच में रहेगी.

इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

बता दें कि फसल प्रबंधन के लिए रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, हैपी सीडर, स्ट्रा बेलर और रीपर-कम-बाइंडर जैसे आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. मजदूरों को बढ़ती समस्या से निजात दिलाने और कतार में बुआई के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर और सीड ड्रील का विकल्प होगा. साथ ही हार्वेस्टिंग के लिए मिनी राइस मिल, स्ट्रा फीडर, थ्रेसर, चैप कटर, पैडी थ्रेसर जैसे यंत्रों के साथ-साथ सिंचाई पाइप, कल्टीवेटर और छोटे यंत्रों में मैन्युअल किट को भी शामिल किया गया है.

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इच्छुक किसान 31 अक्टूबर तक कृषि विभाग के पोर्टल ‘OFMAS’ पर जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.

अब पहले देना होगा पूरा पैसा

संबंधित विभाग के अनुसार इस बार योजना के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. पिछले साल किसान सब्सिडी काटकर शेष राशि डीलर को भुगतान करते थे, लेकिन अब किसानों को यंत्र की पूरी कीमत पहले डीलर को देनी होगी. इसके बाद फिर विभाग सब्सिडी की राशि सीधे किसान के खाते में भेज देगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

इस कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लक्ष्य तय कर दिया गया है और पोर्टल भी खोल दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक किसान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: मखाना उत्पादन के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद, इस तारीख तक करना होगा आवेदन