Bihar: नालंदा में भीषण सड़क हादसा, दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Bihar: बिहार के नालंदा में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज पटना में चल रहा है.

By Ashish Jha | April 18, 2024 12:28 PM

Bihar: नालंदा. बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. युवक की हालात नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार 3 नाबालिग युवक शादी समारोह में शामिल होने पटना जा रहे थे. तभी पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र बेलदारी चक गांव के पास तेज रफ्तार बाइक निर्माणधीन पुल के नीचे अनियंत्रित होकर गिर गई.

दो युवकों की मौके पर हुई मौत

बाइक सवार तीन युवकों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाजुक स्थिति में इलाजरत है. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरवां गांव निवासी 20 वर्षीय आशुतोष कुमार उर्फ बबन और वीरमणि बिंद के 17 वर्षीय पुत्र बोचा कुमार के रूप में हुई है. नबीं इस घटना में अशोक बिंद का 16 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार घायल है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

बाइक पर लगे स्टीकर से हुई पहचान

वे सभी गांव के ही दोस्त की शादी में शामिल होने पटना जिला के बरावां जा रहे थे. तभी रास्ते में गौरीचक थाना क्षेत्र के शरीफाबाद में निर्माण हो रहे पुल से बाइक जा गिरा. घायल युवक का उपचार गौरीचक परसन बिगहा के निजी क्लीनिक में किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि बाइक में सटे स्टीकर से उसकी पहचान बारात में शामिल होने आए अन्य युवकों द्वारा की गई है. पुलिस घटना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version