103 छात्रों को मिली नौकरी

सुखद. जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैंपस सेलेक्शन मोटोकॉर्प कंपनी ने आइटीआइ उत्तीर्ण छात्रों का किया चयन बिहारशरीफ : जेपी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा आइटीआइ उत्तीर्ण कुल 103 छात्रों को कैंपस सेलेक्शन किया गया. इस संबंध में कॉलेज के निदेशक शैलेश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 4:33 AM

सुखद. जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैंपस सेलेक्शन

मोटोकॉर्प कंपनी ने आइटीआइ उत्तीर्ण छात्रों का किया चयन
बिहारशरीफ : जेपी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा आइटीआइ उत्तीर्ण कुल 103 छात्रों को कैंपस सेलेक्शन किया गया. इस संबंध में कॉलेज के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी कई कंपनियों के द्वारा कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है. संस्थान द्वारा वर्ष में दो-तीन बार कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा नौकरी उपलब्ध कराया जाता रहा है.
आगे भी कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. कॉलेज के प्राचार्य पुर्णेंदू भूषण ने कहा कि कैंपस सेलेक्शन में लगभग 400 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. लिखित परीक्षा के आधार पर 301 छात्रों का चयन किया गया. साक्षात्कार तथा अन्य जांच के बाद कुल 103 विद्यार्थियों का कंपनी द्वारा चयन किया गया है. जिन छात्रों का सेलेक्शन इस बार नहीं हो सका हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बचे हुए युवाओं को भी जल्द ही चयनित होने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version