महिला समेत आठ की िपटाई
बिहारशरीफ : बदमाशों ने महादलितों के घर पर हमला बोल बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में एक महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की देर रात नूरसराय के डोइया गांव में हुई. इस संबंध पीड़ितों ने छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घायल मोहन […]
बिहारशरीफ : बदमाशों ने महादलितों के घर पर हमला बोल बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में एक महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की देर रात नूरसराय के डोइया गांव में हुई. इस संबंध पीड़ितों ने छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. घायल मोहन रविदास, दिलीप रविदास, बंगाली रविदास, पिंटू रविदास, अनील रविदास एवं वनपति देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल में पीड़ितों ने बताया कि गांव एक दबंग युवक ने गली के बीचों-बीच साइकिल खड़ी कर दी.
इससे आने-जाने में परेशानी होने पर वहां से साइकिल हटाने के कहा गया. इस बात को लेकर उसने अपने सहयोगियों के साथ घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे व ईंट- पत्थर चलाने शुरू कर दिये. इस दौरान हमलोग घर से बाहर जान बचा कर भागने लगे, तो खदेड़ कर लाठियां बरसायी गयी. किसी तरह जान बचा कर पीड़ित नूरसराय थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस के निर्देश पर घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि बदमाश दबंगों ने गांव में नहीं घुसने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद पीड़ित महादलित काफी भयभीत है.
उन्होंने यह भी बताया कि बदमाशों ने हमलोगों को थाना पहुंचने के बाद फिर हमारे घर पर हमला बोल घर के खिड़की- दरवाजे को तोड़ दिया गया तथा घर में रखे 20 हजार रुपये लूट लिये. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामूली विवाद को लेकर घटना हुई. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है.
ओवरलोड पांच वाहन िकये गये जब्त:बिहारशरीफ . पुलिस ने मुनलाइट अभियान के तहत बालू लदे ओवरलोड पांच वाहनों को पकड़ा है. नूरसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने सोमवार की रात दो ओवरलोड बालू लदे ट्रकों एवं तीन ट्रैक्टरों को उस समय पकड़ा, जब चालक रात के अंधेरे में लेकर भाग रहे थे. जब्त वाहनों पर कार्रवाई व जुर्माने की प्रक्रिया शुरू दी गयी है.
तथा इसकी सूचना परिवहन विभाग को दे दी गयी है.
