छात्रा को भगाने वाले शिक्षक को मिली सजा, महिलाओं ने सिरमुंडन कर गांव में घुमाया

नगरनौसा (नालंदा) : बिहार के नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र कुमार को आज गांव की महिलाओं ने मारपीट, सिर मुंडवा, कालिख पोत व चप्पल-जूता की माला पहना कर गांव की गली-गली में घुमाया. मामला छात्रा को लेकर भागने का है.... घटना के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 5:07 PM

नगरनौसा (नालंदा) : बिहार के नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शैलेंद्र कुमार को आज गांव की महिलाओं ने मारपीट, सिर मुंडवा, कालिख पोत व चप्पल-जूता की माला पहना कर गांव की गली-गली में घुमाया. मामला छात्रा को लेकर भागने का है.

घटना के संबंध में सविता देवी, अनुराधा देवी, विद्या भारती, किरण कुमारी, कुमारी अंजली वर्मा सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि शिक्षक शैलेंद्र कुमार गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीनी लोदीपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है जो गांव के ही कृष्णबल्लभ मालाकार की पुत्री को लेकर 19 मई को बहला-फुसला कर ले कर भाग गया था, जिससे छात्र व शिक्षक का पवित्र रिश्ता कलंकित हो गया.

इन्होंनेबतायाकि हमलोग अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक ज्ञान के लिए विद्यालय भेजते हैं, लेकिन जब विद्यालय के शिक्षक ही इस तरह की हरकत करेंगे तो हमलोग अपने बच्चों को विद्यालय कैसे भेजेंगे.