Bihar Crime News: बिहार में इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, बैरक में ही की खुदकुशी
Bihar Crime News: नालंदा जिले में राजगीर थाने के एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को ही गोली मार ली. इस घटना की जानकारी आज मंगलवार की सुबह अन्य पुलिसकर्मियों को मिली. इंस्पेक्टर ने बैरक में ही खुद को गोली मारी है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
Bihar Crime News: बिहार के नालंदा जिले में एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली. एएसआई सुमन तिर्की राजगीर थाने में कार्यरत थे. लेकिन आज मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से सुमन तिर्की ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
घटनास्थल पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. घटना की जानकारी जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है.
डायल 112 आपातकालीन सेवा में थे कार्यकत
दरअसल, घटना राजगीर थाना परिसर के बैरक की है. हालांकि, इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. जबकि राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि झारखंड के गुमला जिला के धाबरा थाना इलाके में बिहार भटौली गांव निवासी सुशील तिर्की के बेटे सुमन तिर्की डायल 112 आपातकालीन सेवा में कार्यरत थे. बीते एक साल से वे राजगीर में पदस्थापित थे.
प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह का मामला
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जाता है. फिलहाल, इंस्पेक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है.
(नालंदा से सुनील कुमार की रिपोर्ट)
