एक बंदर बूथ के अंदर , कई लोगों को काटा
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 204 नंबर मॉडल बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट डालने पहुंचेंगे. उनके मतदान से पहले ही यह बूथ चर्चा में आ गया है. इस बूथ में अचानक एक बंदर घुस गया. घुसते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उसने दो पत्रकारों को काटा और मतदान कवर कर रहे […]
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 204 नंबर मॉडल बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट डालने पहुंचेंगे. उनके मतदान से पहले ही यह बूथ चर्चा में आ गया है. इस बूथ में अचानक एक बंदर घुस गया. घुसते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उसने दो पत्रकारों को काटा और मतदान कवर कर रहे कैमरामैन अपना कैमरा छोड़कर भाग गये. बंदर ने एक स्थानीय महिला को भी काट खाया. महिला की पहचान आशा श्री गुप्ता (70 साल) की बुजुर्ग महिला बेलथान की रहने वाली है. कैंपस में पीपल का पेड़ है बंदर उसी में रहता है. बंदर को बूथ में टहलता देखकर मतदान करने आये लोग भी काफी डरे हुए थे. कई लोग सुबह से ही लाइन में खड़े थे लेकिन बंदर के आने के बाद सभी लाइन तोड़कर भागने लगे.
Senior citizen who was bitten by monkey outside a polling booth in Bakhtiarpur, casts her vote #BiharPolls pic.twitter.com/ijvCXkfLor
— ANI (@ANI) October 28, 2015
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बंदर का कहर एक महीने से है बंदर मोटरसाइकिल में सवार लोगों को रगेद के काटता है. हम इससे बहुत परेशान है. मतदान केंद्र में बंदर को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी लेकिन अब उस पर नियंत्रण कर लिया गया है. घायल पत्रकार और महिला इलाज कराने अस्पताल कराने पहुंचे हैं. नीतीश इसी मतदान केंद्र में वोट करेंगे रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 10 बजे वोट करने पहुंचेंगे.
Monkey creates hindrance in polling process in Bakhtiarpur (Bihar) as it bites&scares voters lined up to cast votes pic.twitter.com/SSACh5ZovG
— ANI (@ANI) October 28, 2015
