नगरनौसा थाने के थानाध्यक्ष की गोली लगने से मौत

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के नगरनौसा थाने में बडिहा गांव में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अवधेश 2009 बैच के एसओ थे. वे उक्त गांव में भूमि विवाद की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थे. घटनास्थल पर एक जमादार के घायल होने की भी खबर है. थानेदार की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2015 1:58 PM
बिहारशरीफ : नालंदा जिले के नगरनौसा थाने में बडिहा गांव में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अवधेश 2009 बैच के एसओ थे. वे उक्त गांव में भूमि विवाद की सूचना मिलने के बाद पहुंचे थे.
घटनास्थल पर एक जमादार के घायल होने की भी खबर है. थानेदार की हत्या के बाद कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची और छापेमारी शुरू की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरनौसा थाने के बडीहा गांव में रामउचित यादव और रवि कुमार के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हुई, जिसमें थाने रामउचित यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. इसकी सूचना पर ही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार जवानों के साथ वहां पहुंचे थे.
गोली लगने के बाद उन्हें नगरनौसा थाना ले जाया गया, जहां से स्थानीय अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version