युवक की गला दबा कर हत्या

बिहारशरीफ : अपराधियों ने मवेशी चरा रहे एक 35 वर्षीय युवक की हत्या लाठी–डंडे से पीट कर उसे अधमरा कर बाद में गला दबा कर हत्या कर दी. घटना जिले के आस्थमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिस्तीपुर एवं डेढघारा गांव के बीच आंगनबाड़ी स्कूल के समीप घटी. मृतक की पहचान डेढघारा गांव निवासी राम कृपाल यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 12:23 AM

बिहारशरीफ : अपराधियों ने मवेशी चरा रहे एक 35 वर्षीय युवक की हत्या लाठीडंडे से पीट कर उसे अधमरा कर बाद में गला दबा कर हत्या कर दी. घटना जिले के आस्थमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिस्तीपुर एवं डेढघारा गांव के बीच आंगनबाड़ी स्कूल के समीप घटी. मृतक की पहचान डेढघारा गांव निवासी राम कृपाल यादव के 35 वर्षीय मेघनाथ यादव के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि युवक बुधवार की सुबह जानवर को चराने के लिए गांव स्थित खेत की ओर गया था. जहां बुधवार की संध्या करीब पौने आठ बजे उसकी लाश मिली. मृतक के परिजनों की माने तो उसकी हत्या लाठीडंडो से पीट कर बाद में उसकी गला दबा कर की गयी है. घटना की जानकारी के बाद रहुई, अस्थामा एवं लहेरी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से इस संबंध में कई बिंदुओं पर बातचीत की है.

घटना के बाद हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. पुलिस ने बताया कि अनुसंधान एवं अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जायेगा