कुख्यात नरेश सिंह बिहारशरीफ से गिरफ्तार

सिलाव (नालंदा) : मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव के कुख्यात अपराधी नरेश सिंह को नालंदा थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर नालंदा थाना क्षेत्र के सकदौरा गांव की एक युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर वर्षो तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप था.... 2011 में जब महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 12:42 AM

सिलाव (नालंदा) : मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव के कुख्यात अपराधी नरेश सिंह को नालंदा थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस पर नालंदा थाना क्षेत्र के सकदौरा गांव की एक युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर वर्षो तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप था.

2011 में जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो महिला के चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया था. थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि वर्षो से फरार अभियुक्त नरेश सिंह पुलिस से बचने के लिए वेश बदल कर इधरउधर रहता था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे बिहारशरीफ से गिरफ्तार कर लिया गया.