दंपती से बीस हजार की लूट
बिहारशरीफ (नालंदा) : चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक दंपती से बीस हजार रुपये लूट लिये.घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दंपती को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.... घटना शनिवार की देर संध्या जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी खंधा में घटी.हालांकि मानपुर थाना पुलिस ने […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक दंपती से बीस हजार रुपये लूट लिये.घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दंपती को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना शनिवार की देर संध्या जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी खंधा में घटी.हालांकि मानपुर थाना पुलिस ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है.थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने दूरभाष पर बताया कि यह घटना दो परिवारों के आपसी रंजिश का परिणाम है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के मजीदपुर गांव निवासी संजय यादव व उनकी पत्नी पिंकु देवी अपने घर से भैंस खरीदने पास के पलनी गांव गये थे,जहां भैंस पसंद नहीं आने के बाद दोनों पति-पत्नी पैदल घर लौट रहे थे,ज्योंही दोनों उक्त स्थान पर पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनके पास रखे बीस हजार रुपये लूट लिये.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पीड़ित दंपती ने सदर अस्पताल में बताया कि घटना को अंजाम देनेवाले चारों अपराधियों की पहचान उनके द्वारा कर ली गयी है.दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
