डीएम ने संभाला कार्यभार

बिहारशरीफ : करीब दो माह के प्रशिक्षण से लौटने के बाद जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को अपना कार्य भार संभाल लिया है. डीएम श्री कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के सभी गैर तकनीकी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.... बैठक के दौरान दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण अवधि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

बिहारशरीफ : करीब दो माह के प्रशिक्षण से लौटने के बाद जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को अपना कार्य भार संभाल लिया है. डीएम श्री कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के सभी गैर तकनीकी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण अवधि के दौरान उनकी गैर मौजूदगी में जिले में विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने प्रत्येक विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की. साथ हीं विकास की गति तेज करने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इस दौरान डीएम श्री कुमार ने जिले में योगदान करनेवाले नये अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ हीं स्थानांतरित अधिकारियों की जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षण टूर पर विदेश से लौटने के बाद डीएम श्री कुमार ने संकेत दिया कि अब वे जिले के विकास में नयी ऊर्जा व उत्साह के साथ काम करेंगे.

तथा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को गुणवत्ता के साथ ससमय धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे. इधर, डीएम श्री कुमार के कार्यभार संभालने के साथ हीं अधिकारियों व कर्मियों में कार्य निष्पादन के प्रति गंभीरता आ गयी है.