छत से गिर कर सरकारी कर्मी की मौत

बिहारशरीफ : नवनिर्मित दो मंजिले छत से गिर जाने के कारण एक 52 वर्षीय सरकारी कर्मी की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिरदाद मोहल्ले में घटी. बताया गया कि वर्तमान में राजगीर अंचल में नाजिर के रूप में पदस्थापित मो शमसुल होदा अपने घर की छत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

बिहारशरीफ : नवनिर्मित दो मंजिले छत से गिर जाने के कारण एक 52 वर्षीय सरकारी कर्मी की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिरदाद मोहल्ले में घटी. बताया गया कि वर्तमान में राजगीर अंचल में नाजिर के रूप में पदस्थापित मो शमसुल होदा अपने घर की छत पर सफाई कर रहे थे.

इसी दौरान अचानक वह फिसल कर छत से नीचे गिर गये. छत के नीचे रखे ईंट से टकराने से उन्हें सिर में गहरी चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अपर समाहर्ता रामचंद्र प्रसाद व कलेक्ट्रेट कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. विदित हो कि राजगीर अंचल में स्थानांतरण के पूर्व स्व होदा समाहरणालय स्थित जिला राजस्व शाखा में लंबे समय तक सहायक के रूप में कार्य किये थे.