बैंक का लिंक फेल होने से उपभोक्ता परेशान

वेन (नालंदा) : एक पखवारे से अधिक समय से लिंक टावर खराब रहने से बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. दिन-दिन भर उपभोक्ता बैंकों का चक्कर काटते देखे जा रहे हैं, फिर भी उपभोक्ताओं का काम नहीं हो रहा है. वहीं, बैंकों का टावर ध्वस्त हो जाने एवं लिंक काम नहीं करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

वेन (नालंदा) : एक पखवारे से अधिक समय से लिंक टावर खराब रहने से बैंक उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. दिन-दिन भर उपभोक्ता बैंकों का चक्कर काटते देखे जा रहे हैं, फिर भी उपभोक्ताओं का काम नहीं हो रहा है. वहीं, बैंकों का टावर ध्वस्त हो जाने एवं लिंक काम नहीं करने से ग्राहकों का लेन-देन नहीं हो पा रहा है तथा बैंकों पर कार्य का दबाव बढ़ता जा रहा है.

इतने अधिक दिनों से ग्राहकों की हो रही परेशानी को उच्चस्तरीय पदाधिकारी भी नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके कारण ग्राहकों में बैंकों के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. इधर क्षेत्रीय प्रबंधक युगेश्वर सिंह ने बताया कि शीघ्र ही गड़बड़ी को दूर कर सेवा बहाल कर दी जायेगी.