उपमुखिया समेत दो की पिटाई

घटना की जांच में जुटी पुलिसबिहारशरीफ (नालंदा) : गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव में बीती रात्रि दबंगों द्वारा नशे में धुत होकर प्यारेपुर पंचायत के उपमुखिया व इसुआ गांव निवासी सुनील कुमार सहित उनके सहयोगी कौशल कुमार की बुरी तरह पिटाई कर दी.... बताया जाता है कि दोनों लोग शनिवार की देर रात्रि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

घटना की जांच में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ (नालंदा) : गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव में बीती रात्रि दबंगों द्वारा नशे में धुत होकर प्यारेपुर पंचायत के उपमुखिया व इसुआ गांव निवासी सुनील कुमार सहित उनके सहयोगी कौशल कुमार की बुरी तरह पिटाई कर दी.

बताया जाता है कि दोनों लोग शनिवार की देर रात्रि दोनों गांव में ही एक जगह से दूसरे जगह पैदल जा रहे थे,इसी दौरान गांव का ही एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति नशे में धुत होकर इनसे शराब पीने के नाम पर पैसे की मांग की,नहीं देने पर उसके साथ रहे अन्य लोगों ने उपमुखिया व उनके सहयोगी को बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना के तत्काल बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां विशेष इलाज के लिए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. गिरियक थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने दूरभाष पर बताया कि मारपीट के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है,उन्होंने कहा कि मारपीट की यह घटना दोनों तरफ से हुई है,जिसमें दूसरे गुट से रैतन पासवान नामक व्यक्ति घायल हुआ है,दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.