शहर के चौक-चौराहों पर लगेंगे सेंसरयुक्त सिग्नल

बिहारशरीफ : शहर के सभी चौक-चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की योजना पर काम चल रहा है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सभी को सेंसरयुक्त ऑटोमेटिक सिग्नल से जोड़ा जायेगा.... इसे कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जायेगा. कमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 1:32 AM

बिहारशरीफ : शहर के सभी चौक-चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की योजना पर काम चल रहा है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सभी को सेंसरयुक्त ऑटोमेटिक सिग्नल से जोड़ा जायेगा.

इसे कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जायेगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का टेंडर छह सितंबर को खुल रहा है. इसमें टेंडर फाइनल होगा. बिहारशरीफ शहर में इन दिनों जाम की समस्या आम बात हो गयी है.
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से शहर की ट्रैफिक थाने से वंचित शहर को ट्रैफिक थाना जल्द मिलेगा. इसके लिए जगह की तलाश चल रही है. सभी चौक-चौराहों पर सेंसरयुक्त सिग्नल लगाये जायेंगे. इससे लाभ यह होगा कि शहर के किसी भी मार्ग में जाम लगने पर कंट्रोल रूम को आसानी से मालूम हो जायेगा. इस योजना पर काम शुरू हो चुका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर की सारी व्यवस्थाओं को कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा. इससे एक जगह से ही पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का टेंडर फाइनल हो जाने के बाद इस पर कार्य शुरू हो जायेगा.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त