सोयबापर से कतरीसराय तक नयी सड़क का निर्माण शुरू, घटेगी दूरी, बचेगा समय
बिहारशरीफ : जिले के भिन्न-भिन्न भागों में नये-नये रोड का निर्माण किया जा रहा है तो कहीं नयी सड़क बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है. इसी क्रम में एनएच 82 के सोयबापर से कतरीसराय के लिए नयी सड़क का निर्माण कार्य करीब 43.93 करोड़ रुपये की लागत से […]
बिहारशरीफ : जिले के भिन्न-भिन्न भागों में नये-नये रोड का निर्माण किया जा रहा है तो कहीं नयी सड़क बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है. इसी क्रम में एनएच 82 के सोयबापर से कतरीसराय के लिए नयी सड़क का निर्माण कार्य करीब 43.93 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया है, जिसमें करीब दो किमी तक बाइपास का निर्माण किया जायेगा.
इस निर्माण कार्य के लिए सतत लीज पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. पथ निर्माण प्रमंडल बिहारशरीफ ने सोयबापर से कतरीसराय तक 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया है, जिसमें पेड़ूका बेलछी तक करीब दो किमी लंबा बाइपास बनाया जायेगा.
बाइपास बनाने में भूमि अधिग्रहण करना अनिवार्य है, जिसके लिए अस्थावां सीओ पेड़ुका गांव में कैंप लगाये हुए हैं. इस सड़क एवं बाइपास निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन ली जायेगी, वैसे किसानों से सतत लीज के तहत जमीन लेने के लिए एलपीसी बनाया जा रहा है. सतत लीज पर ली जाने वाली जमीन का मुआवजा भी दिया जायेगा.
अगस्त महीने तक सड़क को बनाने लक्ष्य
बाइपास के निर्माण के लिए पेड़ुका मौजा में सात एकड़ एवं बेलछी मौजा में 4.5 एकड़ जमीन सतत लीज पर लिया जाना है. इस 12 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर करीब 43.93 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें बाइपास का निर्माण और अधिग्रहित भूमि के लिए मुआवजा देने का भी प्रावधान है. इस नयी सड़क के निर्माण हो जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
इन क्षेत्रों में कई ऐसे गांव हैं, जहां के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं थी. आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. अगले वर्ष अगस्त माह तक इस सड़क को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि कतरीसराय जाने के लिये कई क्षेत्रों से होकर सड़क गयी है, जहां मुख्यालय से कतरीसराय जाने के लिए तीन घंटे का समय लगता था, अब सड़क के निर्माण हो जाने से बिहारशरीफ से एक से डेढ़ घंटे में कतरीसराय पहुंचा जा सकता है.
