बिहार : मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा छेड़खानी का आरोपी युवक, ऐसे बची जान

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में छेड़खानी का आरोपी एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होते होते बच गया. दरअसल, बच्चा चोर के हो हल्ला सुनकर भीड़ जुट गयी थी और युवक को खदेड़कर पकड़ लिया था. यह मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला से जुड़ा है. यह अप्रिय घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 5:17 PM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में छेड़खानी का आरोपी एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होते होते बच गया. दरअसल, बच्चा चोर के हो हल्ला सुनकर भीड़ जुट गयी थी और युवक को खदेड़कर पकड़ लिया था. यह मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला से जुड़ा है. यह अप्रिय घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी. हिंसक बनी भीड़ युवक की बेरहमी से पिटाई में जुटी थी. लेकिन, इसी बीच मोहल्ले के एक समझदार व्यक्ति ने हस्तक्षेप करते हुए आरोपी युवक को महफूज कर उसे एक कमरे में कैद कर दिया. फिर सोहसराय थाना पुलिस को सूचना दे दी.

इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छेड़खानी के आरोपित युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसकी जान बचायी. सोहसराय थानाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक जमुई का निवासी है. युवक पर मोहल्लेवासियों ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक मोहल्ले की एक लड़की को आये दिन छेड़खानी करता था. पिछले एक साल से वह एक लड़की को परेशान कर रहा था. लेकिन गुरुवार को भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और इसके बाद उसकी लात धूंसों से पिटाई कर दी.