बिहारशरीफ : गवाही देने जा रहे किसान की हत्या, हंगामा

बिहारशरीफ : छबिलापुर थाने के केसरी बिगहा गांव से बिहारशरीफ कोर्ट गवाही देने जा रहे किसान मुनि यादव को बोलेरो पर सवार छह अपराधियों ने पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी़ घटना शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे की है़ मृतक छबिलापुर थाने के केसरी बिगहा गांव निवासी बाले यादव के 55 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 9:37 AM

बिहारशरीफ : छबिलापुर थाने के केसरी बिगहा गांव से बिहारशरीफ कोर्ट गवाही देने जा रहे किसान मुनि यादव को बोलेरो पर सवार छह अपराधियों ने पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी़ घटना शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे की है़ मृतक छबिलापुर थाने के केसरी बिगहा गांव निवासी बाले यादव के 55 वर्षीय पुत्र मुनि यादव था़ घटना के पीछे जमीन विवाद व चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है. इधर, ग्रामीणों व परिजनों ने समाहरणालय के मुख्य गेट को तोड़ दिया और डीएम कार्यालय के पास शव को रखकर प्रदर्शन किया़