उन्नयन बिहार माध्यमिक शिक्षा में लायेगा बेहतर सुधार : डीइओ
बिहारशरीफ : उन्नयन बिहार कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति के समान हैं. उक्त बातें सोमवार स्थानीय गवर्नमेंट हाइस्कूल, राणा विगहा में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं.... उन्होंने कहा कि बांका के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सर्वप्रथम इस शिक्षण पद्धति का उपयोग बांका […]
बिहारशरीफ : उन्नयन बिहार कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति के समान हैं. उक्त बातें सोमवार स्थानीय गवर्नमेंट हाइस्कूल, राणा विगहा में शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बांका के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सर्वप्रथम इस शिक्षण पद्धति का उपयोग बांका जिले में करके विद्यालयी शिक्षा का कायाकल्प कर दिया है. नालंदा जिले के 98 माध्यमिक विद्यालयों में इस आधुनिक शिक्षण पद्धति की शुरुआत होने जा रही है. अधिसंख्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना तथा बड़ा एलसीडी स्क्रीन, इन्वर्टर आदि उपलब्ध करा दिया गया है.
शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूलों में मोबाइल ऐप तथा यू-टयूब वीडियो एवं पेन ड्राइव आदि की मदद से बच्चों को सरलता से कठिन विषय वस्तु को भी सीखा सकते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश्वर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि अब माध्यमिक विद्यालयों की पढ़ाई डिजिटल माध्यम से होने जा रही है. शिक्षक इस नयी पद्धति को अच्छी प्रकार समझकर अपने-अपने विद्यालयों में इसका उपयोग करें.
इससे बच्चों का ज्ञान विस्तार होगा तथा माध्यमिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम और बेहतर हो सकेगा. प्रशिक्षण में जिले के 20 विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर एडीपीसी जितेंद्र कुमार पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र, अरविंद कुमार, शिक्षक अश्विनी चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.
