नालंदा में तीन तस्कर धराये, असलहा बरामद
बिहारशरीफ/पटना : जमीन के ब्रोकर के घर में शुक्रवार को हथियारों की डील हो रही थी. इसी दौरान पटना से पहुंची एसटीएफ, डीआइयू व नालंदा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जमीन के ब्रोकर शंकर महतो के साथ हथियार के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.... इनमें नालंदा के उदय कुमार उर्फ सुनील कुमार, नवादा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 6, 2019 4:27 AM
बिहारशरीफ/पटना : जमीन के ब्रोकर के घर में शुक्रवार को हथियारों की डील हो रही थी. इसी दौरान पटना से पहुंची एसटीएफ, डीआइयू व नालंदा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जमीन के ब्रोकर शंकर महतो के साथ हथियार के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
...
इनमें नालंदा के उदय कुमार उर्फ सुनील कुमार, नवादा के चंचल कुमार उर्फ पपलू व राकेश कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी एसपी नीलेश ने दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 315 बोर के तीन देसी कट्टे, .32 बोर का एक देसी रिवॉल्वर, 55 गोलियां, 9200 रुपये, चार मोबाइल एवं दो बाइकों को बरामद किया गया है.
मधेपुरा का सुनील भी पकड़ाया : एसटीएफ ने मधेपुरा के कई थानों में हत्या लूट और डकैती के कई मामलों में फरार चल रहे सुनील सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के एसपी ने बताया कि सुनील सिंह को भी एसओजी-वन ने मधेपुरा से गिरफ्तार किया. वह पुलिस से बचने के लिए कमांडो की वर्दी पहनकर रहता था.
ये भी पढ़ें...
December 15, 2025 7:43 PM
December 13, 2025 8:56 PM
December 13, 2025 4:56 PM
December 13, 2025 2:42 PM
December 2, 2025 6:02 PM
November 10, 2025 9:45 AM
November 2, 2025 2:50 PM
October 29, 2025 3:11 PM
October 17, 2025 11:22 AM
October 14, 2025 12:04 PM
