बदमाशों ने मुर्गा दुकानदार को दुकान से खींचकर पीटा
बिहारशरीफ : बदमाशों ने सरेआम बीच बाजार में मुर्गा दुकानदार को पहले दुकान से खींचा एवं इसके बाद बेरहमी से उसे मारपीट कर गल्ले में रखे रुपये लूट लिये. घटना दीपनगर थाने के दीपनगर बाजार में गुरुवार की संध्या घटी. इधर, घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने तीनों बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया और उनकी जमकर […]
बिहारशरीफ : बदमाशों ने सरेआम बीच बाजार में मुर्गा दुकानदार को पहले दुकान से खींचा एवं इसके बाद बेरहमी से उसे मारपीट कर गल्ले में रखे रुपये लूट लिये. घटना दीपनगर थाने के दीपनगर बाजार में गुरुवार की संध्या घटी. इधर, घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने तीनों बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी.
इसके बाद तीनों बदमाश दीपनगर मोड़ के समीप एक राजद नेता की दुकान व घर में जा छिपे. इससे आक्रोशित दुकानदारों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर दीपनगर थाने की पुलिस पहुंची और काफी काफी सूझबूझ से काम लेते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
एक नजर में यूं समझें पूरा घटनाक्रम : दीपनगर निवासी सुधा देवी ने बताया कि उनका भाई कई माह से दीपनगर बाजार में मुर्गा बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. गुरुवार की संध्या कोरई गांव के तीन युवकों ने उनकी दुकान से मुर्गा खरीदा. जब उनके भाई ने रुपये मांगा तो तीनों बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. फिर गल्ले में रखे रुपये भी लूट लिये.
इधर, हो-हल्ला सुनकर बाजार के दुकानदार व ग्रामीण वहां जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया और लात-घूंसों से उनकी धुनाई कर दी. फिर जान बचाने के लिए तीनों युवक दीपनगर मोड़ के पास एक राजद नेता की दुकान में जा छिपे. इधर, पुलिस तीनों युवकों को कब्जे में लेकर पूछताछ में जुटी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
