विकास से बदली राज्य की तस्वीर अब शान से कहते हैं, हम बिहारी, आतंकवाद पर कार्रवाई से देशवासियों का बढ़ा मनोबल : नीतीश

बिहारशरीफ/अरवल/औरंगाबाद/धनरूआ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में नालंदा के हरनौत, अरवल के कुर्था और औरंगाबाद के नवीनगर, पाटलिपुत्र के धनरूआ में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास हुआ, जिससे यहां की तस्वीर बदल गयी है. अब लोग शान से कहते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2019 6:01 AM
बिहारशरीफ/अरवल/औरंगाबाद/धनरूआ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में नालंदा के हरनौत, अरवल के कुर्था और औरंगाबाद के नवीनगर, पाटलिपुत्र के धनरूआ में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास हुआ, जिससे यहां की तस्वीर बदल गयी है.
अब लोग शान से कहते हैं कि हम बिहारी हैं. सीएम ने कहा कि आतंकवाद पर कार्रवाई से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है. केंद्र सरकार ने विकास की गंगा बहायी है.
रसोई गैस के माध्यम से गरीब महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार ने चलायी हैं. राज्य में सड़कों का जाल बिछा है. कभी यहां जंगल राज था, आज कानून का राज स्थापित है.
कुछ लोगों को परिवार की तो हमें बिहार की चिंता : सीएम ने कहा कि कुछ लोगों की चिंता है परिवार बचाने की है, लेकिन हमें बिहार बचाने की चिंता है, क्योंकि बीते 15 वर्षों के पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को रसातल में ढकेल दिया था.
कभी लोग शाम होते ही घर से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे, आज लोग रात में भी घूम रहे हैं. उन्होंने कहा की जनता ने जब से सेवा करने का मौका दिया है.
हम जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं. मुझे सरकार में आये तेरह वर्ष हुए हैं. इन वर्षों में जनता की सेवा करने का हमने काम किया है. नल जल योजना के तहत हर घर में पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था करवायी. हर घर में बिजली देने का काम किये और हमारा लक्ष्य है कि 2019 तक हर खेतों में बिजली पहुंचा दें. इसके लिए तेजी से कार्य हो रहा है.
2020 तक हर घर में नल का जल, बिजली, पानी, सड़क की सुविधा उपलब्ध होगी
विकास के लिए वोट दें, काम के आधार पर मदद मांगते हैं: नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरनौत के मनरेगा मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके वोट से ही केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हम तो सेवा करते ही रहे हैं और जनता चाहेगी हम सेवा करते रहेंगे. हमारी इच्छा है कि मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार केंद्र में बने, ताकि बिहार में और भी विकास हो सके.
उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को अपार समर्थन मिल रहा है और पूरे बिहार का मन बना हुआ है कि एनडीए को अपार बहुमत मिले. पहले चरण से लेकर छठे चरण तक पूरे बिहार में एनडीए की हवा बही है और सातवें चरण में तो और भी हवा बहेगी. सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोला है, जिसका लगभग 75 प्रतिशत काम हो चुका है.
पहले था जंगल राज : मुख्यमंत्री ने राजद सरकार के कार्यकाल को जंगल राज बताते हुए कहा कि पहले हम कहां थे और अब कहां हैं. यह महसूस किया जा सकता है. राज्य में निरंतर विकास की गति तेज हुई है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाएं कल्याणकारी साबित हो रही हैं.हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई अन्य शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं. इससे तकनीकी शिक्षा मजबूत होगी. उन्होंने लोगों को समय सीमा के अंदर सभी काम होने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी के लिए नल जल योजना चलायी. 2020 तक हर घर में नल का जल, बिजली, पानी, सड़क की सुविधा उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version