विधि व्यवस्था को दंडाधिकारियों व पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति

बिहारशरीफ : विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा पर विचार करने के बाद पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन सभी स्थानों पर सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त एसडीओ एवं एसडीपीओ उन स्थानों पर जहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 6:15 AM

बिहारशरीफ : विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा पर विचार करने के बाद पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन सभी स्थानों पर सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसके अतिरिक्त एसडीओ एवं एसडीपीओ उन स्थानों पर जहां पर हाल के दिनों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुए हों, वहां अपने स्तर से आसूचना संग्रह कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. थानाध्यक्ष अगर तनिक भी अप्रिय स्थिति की आशंका महसूस करते हैं तो वे अपने थाना पुलिस एवं ग्रामीण पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

Next Article

Exit mobile version